IND vs GER Hockey Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। मंगलवार देर रात को जर्मनी के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन जर्मनी ने टीम इंडिया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत और जर्मनी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए जोर आजमाइश करेगी। जर्मनी का अब फाइनल में नीदरलैंड से मुकाबला होगा। नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में स्पेन को 4-0 से हराया था। हॉकी का फाइनल 8 अगस्त को खेला जाएगा।
पहले क्वार्टर में भारत ने बनाई बढ़त
मैच के सातवें मिनट में गोल दागकर भारत ने इस मैच में जर्मनी पर बढ़त हासिल कर ली। खेल के सातवें मिनट में भारत को जर्मन डिफेंडरों की गलती से एक के बाद एक लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और चौथे पर हरमनप्रीत ने ड्रैग फ्लिक से गोल दागकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। कुल मिलाकर पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा।
लक्ष्य सेन की हार पर पादुकोण ने की टिप्पणी, अश्विनी पोनप्पा ने किया पलटवार
जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में दागे 2 गोल
जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट यानी मैच के 18वें मिनट में अपना पहला गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। जर्मनी ने यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया। गोल करने के बाद जर्मनी ने भारत पर दबाव बनाना शुरु किया। उसने दूसरे क्वार्टर के 12वें मिनट में फिर पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। यह जर्मनी का मैच में दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर था। जर्मनी ने पेनाल्टी कॉर्नर लिया और गेंद भारतीय खिलाड़ी के पैर से टकराई। इससे जर्मनी को पेनाल्टी स्ट्रोक मिल गया। जर्मनी ने इसका फायदा उठाते हुए एक और गोल कर दिया। दूसरे क्वार्टर के अंत तक जर्मनी ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने की वापसी (Paris Olympics 2024)
भारत ने तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर बनाया। हरमनप्रीत सिंह ने अच्छा शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर ने इसे रोक लिया। भारत ने तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में फिर पीसी बनाया, लेकिन भारत गोल नहीं कर पाया। भारत ने मैच के 36वें मिनट में 10वां पेनाल्टी कॉर्नर बनाया। भारत ने इस बार पीसी को गोल में बदल दिया। हरमनप्रीत सिंह के करारे शॉट को सुखजीत ने डिफ्लेक्ट किया और भारत ने एक गोल करते हुए जर्मनी के स्कोर की बराबरी कर ली।
विनेश फोगाट ने सेमीफाइन मुकाबले क्यूबा की युसनेलिस को 5-0 से हराया
चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने दागा गोल (Paris Olympics 2024)
जर्मनी की टीम ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही पेनाल्टी कॉर्नर बनाया। हालांकि इस पीसी को भारत ने बचा लिया। जर्मनी को दो मिनट बाद ही एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। जर्मनी एक बार फिर पीसी को गोल में बदलने में नाकाम रहा। जर्मनी ने मैच के 54वें मिनट में तीसरा गोल ठोक दिया। इस गोल के साथ जर्मनी ने भारत पर 3-2 की बढ़त बना ली। जब मैच में तीन मिनट बचे थे तब भारत ने गोलकीपर पीआर श्रीजेश को मैदान से बाहर बुला लिया। इस बीच फिर जर्मनी को पीसी मिला, लेकिन भारत ने बिना गोलकीपर के ही पीसी बचाया। मैच के आखिरी समय में भारत कोई गोल नहीं कर सका और जर्मनी ने 3-2 से यह मैच जीत लिया। अब भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेलेगी।