Pakistan tour of England 2024: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (30 मई) को खेला गया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में नया कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने चौथे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 22 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इन्हीं 36 रन की बदौलत वह टी20 क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
ऐसा कारनामा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बनें बाबर
आपको बता दें, बाबर आजम ऐसा कारनामा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं। अब वह विराट कोहली के टी20 में सर्वाधिक रन वाले रिकॉर्ड से चंद कदम दूर है। मौजूदा वक्त में विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वे टी20 फॉर्मेट में 4 हज़ार रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। अब उनके साथ बाबर आजम का भी नाम जुड़ गया है।
कोहली के रिकॉर्ड से अभी भी दूर
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 4037 रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम ने 4023 रन बनाए हैं। इस तरह वे कोहली के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 14 रन दूर हैं। आजम ने इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा था। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में अबतक 3974 रन बना चुके हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीनों ही खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
ऐसा रहा है कोहली और आजम का टी20 इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली: विराट कोहली ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिन्होंने 109 पारियों में 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली अब तक 1 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 361 चौके और 117 छक्के लगाए हैं।
बाबर आज़म: बाबर ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 112 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 41.05 की औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से 4023 रन बनाए हैं। आजम अबतक 3 शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने अपनी 112 पारियों में 432 चौके और 69 छक्के लगाए हैं।