श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

KKR vs SRH Final: IPL के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IPL Final 2024

IPL Final 2024: आज IPL 2024 के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। IPL 2024 के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोलकाता इस मैच में पहले गेंदबाजी करेगा।

कोलकाता ने जहां क्वालीफायर-1 में अहमदाबाद में सनराइजर्स को हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में खेले गए क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी।

सुनील नरेन से बचना चाहेगी हैदराबाद

इस फाइनल मुकाबले में केकेआर अपना तीसरा आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम को एक बार फिर से अपने दोनों शुरूआती बल्लेबाजों से आक्रामक शुरूआत की उम्मीद होगी। फिल सॉल्ट के जाने के बाद पिछले मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने सुनील नरेन के साथ उतरे थे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। सुनील नरेन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को संतुलन प्रदान कर रहे हैं। अगर बल्लेबाजी में वह चले तो विपक्षी टीम के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। रसेल, रिंकू और रमनदीप से टीम को तूफानी पारी की उम्मीद होगी।

अपने पिछले पांच मैचों को जीतकर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची केकेआर की गेंदबाजी भी इस समय फॉर्म में चल रही है। मिचेल स्टार्क अपने लय में लौट आए हैं, उनके साथ हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और रसेल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बात की जाए स्पिन विभाग की तो वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन टीम के लिए किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में ये गेंदबाज चेन्नई की पिच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

अच्छे फॉर्म में चल रहे हेड और अभिषेक

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो इस टीम के ओपनरों ने कुछ मैच को छोड़ दिया जाए तो पूरे टूर्नामेंट में टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा शुरूआत से ही विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। केकेआर के लिए उनके बल्ले को बांधे रखना बड़ी चुनौती होगी। पिछले मैच में मध्यक्रम में वापसी करने वाले एडम मार्करम अच्छी फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं, लेकिन राहुल त्रिपाठी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने लाजवाब पारी खेली थी। टीम के सिक्सर किंग क्लासेन टीम के मजबूत स्तंभ माने जा रहे हैं। वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान चौथे गेर में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

हैदराबाद के गेंदबाजों को इस मैच में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। भुवनेश्वर कुमार अभी उस लय में नजर नहीं आए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। लेकिन केकेऑर को भुवनेश्वर से बचना होगा। यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह केकेआर के लिए सरदर्द साबित हो सकते हैं। पिछले मैच में शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था, आज भी टीम को उनसे यही उम्मीद होगी।

आज की टीम-
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

UP Cabinet
योगी सरकार ने PRD के जवानों को दी खुशखबरी, बढ़ाई गई सैलरी
Delhi Weather
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
KKR vs LSG Head to Head Records
IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Waqf Bill in Supreme Court
वक्फ कानून के खिलाफ SC में कई याचिकाएं दायर, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
Supreme Court On Tamil Nadu Governor
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर को लगाई फटकार, जानें क्या हैं मामला?
pm modi
मुद्रा योजना से महिलाओं और युवाओं को लाभ, उद्यमिता को बढ़ावा: प्रधानमंत्री मोदी