श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

IPL 2024 RR vs GT: हेड टू हेड, संभावित 11, मैच से जुड़ी सारी जानकारी

ipl 2024 RR vs GT

IPL 2024 RR vs GT: आईपीएल 2024 आज में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है। ये इस सीजन का 24वां मैच है जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स इस समय टॉप फॉर्म में दिखाई दे रही है। उनको चार मैचों में चार जीत मिली है। इस समय वे इस सीजन की एकमात्र अपराजेय टीम हैं।

RR vs GT हेड टू हेड

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम पांच मैचों में तीन मैच हार चुकी है। उनको रन रेट भी काफी खराब है। उनको पिछले दो मैच में भी हार मिली है। ऐसे में टीम को आरआर के सामने चुनौतीपूर्ण माहौल मिलने जा रहा है। निश्चित तौर पर राजस्थान की टीम अपने घरेलू जमीन पर फेवरेट है। हालांकि हेड टू हेड में दोनों टीमों के बीच पांच मैच हुए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स सिर्फ एक बार जीत पाई है। चार बार गुजरात टाइटंस की टीम को जीत मिली है।

RR vs GT सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड

पिछले सीजन में जयपुर का ये स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अभेद्य किला नहीं था, क्योंकि उन्होंने वहां पांच में से चार घरेलू मैच गंवा दिए थे। लेकिन उन्होंने 2024 में उस किले को फिर से खड़ा कर दिया है। वे अब तक तीन जीत दर्ज कर चुके हैं और चौथी जीत के लिए भी आश्वस्त होंगे। उन्होंने 193 और 185 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया, और साथ ही 184 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। तीनों में से सभी उनके लिए आसान जीत रहे।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस: मैच की अहम जानकारी

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा पिछले दो मैचों में चोट के कारण नहीं खेल पाए। संदीप शर्मा अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे, हालांकि उनकी वापसी जल्द ही हो सकती है। नवदीप सैनी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में तेज गेंदबाजों के खिलाफ साई सुदर्शन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनको जल्द आउट करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को इस आईपीएल में दो बार लेग स्पिनरों द्वारा आउट किया गया है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल को गिल के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है।

वहीं, इस सीजन में तीन बार बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के सामने आउट होने के बाद, गुजरात टाइटंस यशस्वी जयसवाल को आउट करने के लिए स्पेंसर जॉनसन को आजमा सकती है। वहीं, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं।

RR vs GT कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, भरत एसआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकांडे


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य