IPL RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 28 रनों से हरा दिया है। ये बेंगलुरु की चार मैचों में तीसरी हार है। आरसीबी को अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी पर मैच हारने से निश्चित तौर पर झटका लगेगा।
इस मुकाबले में टॉस भी आरसीबी ने जीता था। इसके जवाब में सुपरजायंट्स ने क्विंटन डिकॉक के 81 और निकोलस पूरन के नाबाद 40 रनों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 153 रन बनाए।
आरसीबी की टीम की ओर से विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (19), रजत पाटीदार (29) भी जमने के बाद आउट हो गए। सबसे बड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल ने जीरो पर आउट होकर दिया। कैमरून ग्रीन ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए।
इसके बाद अनुज रावत ने 11 रन बनाए। आरसीबी की टीम की ओर से महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन यह जाहिरी तौर पर नाकाफी थी। आरसीबी ने भी इस मैच में युवा पेस सनसनी मयंक यादव की स्पीड का अनुभव किया जो उनके लिए खट्टा ही साबित हुआ।
स्पीड गन मयंक की अगुवाई में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी थी। मयंक यादव ने अपनी तेज रफ्तार से चार ओवरों में 14 ओवर में 3 विकेट निकाले। इस गेंदबाज ने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर के विकेट लिए।
इस युवा तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से सबको हैरान किया है। उनकी स्पीड तुलना उमरान मलिक से हो रही है। फिलहाल ये गेंदबाज लाइमलाइट के पीक पर सवार है। इसके अलावा नवीन उल हक ने भी दो विकेट लिए।