IND vs SL 2nd ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया। यह मुकाबला कोलंबों के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हरा दिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया था। सीरीज का तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।
Sri Lanka win the 2nd ODI by 32 runs.#TeamIndia will look to bounce back in the 3rd and Final #SLvIND ODI.
— BCCI (@BCCI) August 4, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/KTwPVvU9s9 pic.twitter.com/wx1GiTimXp
IND vs SL: श्रीलंका ने दिया 241 रनों का लक्ष्य
कोलंबो में रविवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो और कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 40-40 रनों की पारी खेली। मैच के आखिरी ओवरों में वेलालगे ने भी तेजी से रन बनाए और 39 रनों की तेज पारी खेली। कुसल मेंडिस ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण 30 रन बनाए। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को भी इस मैच में एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
IND vs SL: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया भारत
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा और 64 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने टीम के लिए 44 और शुभमन गिल ने 35 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा भारत के सभी बल्लेबाज फ्लॉफ रहे। विराट कोहली 14, श्रेयस अय्यर 7 रन बनाए। केएल राहुल और शिवम दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत की पूरी टीम 42.2 ओवरों में 208 रनों पर सिमट गई।
तीसरा पदक जीतने से चूकीं मनु भाकर, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
वेंडरसे का करिश्माई प्रदर्शन
श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की और भारतीय शीर्षक्रम को तोड़ के रख दिया। उन्होंने टीम के टॉप-6 बैटर्स को पवेलियन भेजा। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने भी इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ श्रीलंका ने यह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।