IND vs SA Weather Update: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से था। कुछ ही घंटे में टी-20 विश्व कप का महा मुकाबला शुरू होने वाला है। बारबाडोस की धरती पर भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होगी। इस टूर्नामेंट की दोनों धाकड़ टीमें आज टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के लिए जी जान से खेलने वाली हैं। शुरुआत से भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। ग्रुप राउंड, सुपर-8 और सेमीफाइनल भारत ने सभी मुकाबले जीते हैं।
वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतर फॉर्म में है। ऐसा पहली बार है, जब साउथ अफ्रीका टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इस बीच फाइनल मुकाबले से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम? (IND vs SA Weather Update)
ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स (ट्विटर) पर मौसम को लेकर एक ताजा जानकारी दी है। बता दें कि बारबाडोस में मौसम साफ है। बारिश के आसार नहीं है और मैच पूरे होने की संभावना बढ़ गई है।
BCCI सचिव जय शाह ने दी शुभकामनाएं
भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले से पहले BCCI के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। ट्विटर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने लिखा, ”आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया को ढेरों शुभकामनाएं। भारत मैदान पर अपनी ताकत, कौशल और जज्बा दिखाएं और ट्रॉफी घर ले आए।”
यह भी पढ़ें- सच साबित हुई केशव महाराज की भविष्यवाणी, फाइनल मुकाबले को लेकर कही थी ये बड़ी बात
ये है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन।