Rishabh Pant Got Fielding Award: T20 World Cup 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए बहुमूल्य 42 रन बनाए और विकेटकीपिंग के दौरान पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई। मैच समाप्त होने के बाद उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें खास पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रवि शास्त्री ने फील्डिंग मेडल से किया सम्मानित
BCCI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक साथ नजर आते हैं। यहां भारतीय टीम के फील्डिंग कोच भारत-पाकिस्तान मुकाबले में सबसे शानदार फील्डिंग के लिए फील्डिंग मेडल देने का ऐलान करते हैं। उन्होंने यह खास मेडल देने के लिए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को ड्रेसिंग रूम में बुलाया।
📽️ 𝘿𝙧𝙚𝙨𝙨𝙞𝙣𝙜 𝙍𝙤𝙤𝙢 𝘽𝙏𝙎
— BCCI (@BCCI) June 10, 2024
All smiles after a special win in New York 😃
🎙️ 'In the fielding medal 🏅 corner', guess who made his way to present the award 😎 – By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvPAK
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत अच्छी फील्डिंग की वजह से फील्डिंग मेडल पाने के हकदार थे। ऋषभ पंत ने सभी को पीछे छोड़ते हुए इस अवार्ड को अपने नाम किया। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत के नाम की घोषणा की और उन्हें फील्डिंग मेडल पहनाया।