IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अब तक खेले जा चुके मुकबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। तो तीसरे टी20 से पहले जानते है कि भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
बता दें कि जिस तरीके से भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहें हैं। उससे लगता है कि भारतीय टीम इंग्लैंड पर आसानी से जीत हासिल कर लेगी। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो वह सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।
राजकोट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
राजकोट के मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत हासिल की है और सिर्फ 1 मुकाबले में हार मिली है। वहीं, इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2020 से कोई मैच नहीं गंवाया है। इस सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड के खेमे के लिए बहुत ही जरूरी है।
सूर्या को भाता है राजकोट
वहीं, राजकोट के मैदान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी खूब भाता है। उन्होंने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है, लेकिन उसमें कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।