IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का अंतिम मुकाबला आज यानी 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जा रहा है। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अहमदाबाद वनडे के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी।
बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है और सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है। लिहाजा, भारतीय टीम तीसरे वनडे में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
दरअसल, अहमदाबाद की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को ज्यादा मदद् मिलती है। यहां गेंद थोड़ा रुककर आती है, जिसकी वजह से स्पिनर गेंदबाज ज्यादा असरदार होते हैं, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों की बात करें तो पिच पर रनों की बारिश होती है। वहीं, भारत और इंग्लैंड की टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लिहाजा एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद