Most sixes as captain Rohit Sharma New record: भारतीय टीम टी20 के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। 27 जुलाई से तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन रोहित टेस्ट और वनडे में खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा अभी भी इन दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के निशाने पर इस वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड हैं, जिन्हें वह तोडेंगे। इस सीरीज में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन सकते हैं।
बता दें, अभी तक यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम है। उन्होंने कप्तान के रूप में 233 छक्के लगाए हैं। रोहित वर्तमान में 231 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। हिटमैन अगर श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में तीन छक्के लगा देते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
महाकुंभ 2025 की समिति की 10वीं बैठक सम्पन्न, इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
वहीं, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 211 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 171 छक्के लगाए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 170 छक्के लगाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 138 छक्के हैं।
टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई को होगी। उसके बाद दूसरा मैच 28 और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा।
राहुल गांधी 26 जुलाई को कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह पर की थी टिप्पणी
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।