Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 Kg से अयोग्य घोषित कर दिया गया। वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और ना ही उनको कोई मेडल मिलेगा।
इस बार इस भार वर्ग में सिर्फ गोल्ड मेडल यूएएस की रेस्लर को मिलेगा और कांस्य पदक मैच आयोजित होगा। इस बात की पुष्टि खुद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने की है। पेरिस 2024 ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी शानदार जीत से इतिहास में नाम दर्ज करने वाली विनेश फोगाट के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट अयोग्य घोषित हुई है।
रात भर टीम द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।
IND vs SL: सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, जानें भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगी। इससे पहले भी ऐसी खबरें आ रही थी कि फोगाट का वज़न अनुमेय सीमा से लगभग 100 ग्राम ज़्यादा था।
पहले भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस कारण से वो गेम खेल नहीं पाएंगी। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगाट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में सिर्फ़ स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे।
फोगाट ने मंगलवार के मुकाबलों के लिए अपना वजन उतना कर लिया था, लेकिन नियम के अनुसार, पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है।
रातभर की वजन घटाने की कोशिश
सभी बाधाओं को पार करते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलो अधिक था। वह पूरी रात सोई नहीं और मापदंड को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया – जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक।
हालांकि ये काम नहीं आया। सूत्रों की माने तो भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने की मांग की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ (Vinesh Phogat Disqualified)।
सेमीफाइनल में विनेश फोगाट की शानदार परफॉर्मेंस से झूमा बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने दी बधाई