Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालिफाई हो गई हैं। उन्हें महिला कुश्ती 50 Kg से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही हैं कि विनेश को सिल्वर मेडल तो मिलेगा।
हालांकि, उनको मेडल मिलेगा या नहीं, इसपर आज यानी गुरुवार को फैसला आएगा। बता दें कि डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश ने CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील की है।
फोगाट ने कहा है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। फोगाट ने फाइनल खेलने की भी अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आज विनेश की सिल्वर मेडल की मांग पर फैसला आएगा।
आज सुबह 11:30 बजे कोर्ट सुनाएगा फैसला
CAS ने अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए गुरुवार सुबह तक का समय मांगा है। खेल मामलों की कोर्ट सुबह करीब 11:30 बजे फैसला सुनाएगा। यदि CAS विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है तो विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा।
अगर विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो 50 किलो वर्ग महिला कुश्ती के फाइनल मैच में हारने वाली रेसलर के साथ ही विनेश को भी संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा।
“गुंडों की गलत ताकत ने भारत की बेटी हो हरा दिया” कमाल राशिद खान ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट
बता दें कि 50 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश का वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण उन्हें फाइनल नहीं खेलने दिया गया।
कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट
Court of Arbitration for Sport (CAS) दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है। CAS का काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना होता है।
विनेश को दिया जाए सिल्वर मेडल… अमेरिकी रेसलर जॉर्डन ने एक्स किया पोस्ट
इसका मुख्यालय लॉजेन, स्विटजरलैंड में है और इसकी अदालतें न्यूयॉर्क शहर, सिडनी और लॉजेन में स्थित हैं। बता दें कि अस्थायी अदालतें वर्तमान ओलंपिक मेजबान शहरों में भी स्थापित की जाती हैं।
Vinesh Phogat को मिल रहा पूरे भारत का सपोर्ट
फाइनल में डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश को देश का भरपूर साथ मिल रहा है। भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से बात की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत देश के तमाम मुख्यमंत्रियों ने विनेश को असली गोल्ड विजेता बताया।
भारत की शर्मनाक हार, 27 साल बाद श्रीलंका ने सीरीज पर किया कब्जा