श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

CSKvsPBKS : IPL में आज आमने-सामने होंगे चेन्नई और पंजाब, शशांक पर होगी निगाहें

CSKvsPBKS | IPL | IPL2024 | DHONI

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

CSK और PBKS के बीच IPL-2024 सीजन का यह पहला मुकाबला होगा। चेन्नई पिछले 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में चौथे नंबर पर है वहीं, दूसरी ओर पंजाब 9 मैचों में से 3 मैचों को जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर काबिज हैं।

आईपीएल में अब दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं। ओपर ऑल देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। खेले गए 28 मैचों में CSK ने 15 और PBKS ने 13 मैचों में जीत हासिल की है।

अगर CSK की बात की जाए तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। शिवम दुबे भी नीचे आकर बड़े-बड़े शॉट लगाकर टीम के लिए तेजी से रन बना रहे हैं। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो मथीशा पथिराना ने 13 और मुस्तफिजुर रहमान ने 14 विकेट लिए हैं।

PBKS के बल्लेबाजों को एक बार फिर से एकजुट होने की जरूरत है। ओपनिंग में जॉनी बेयरस्टो पर एक बार फिर से जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में बेयरस्टो और प्रभसिमरन का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए पॉजिटिव संकेत है। शशांक सिंह अभी तक टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

ये हो सकती है चेन्नई और पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, मोईन अली, डेरिल मिचेल/रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : शार्दूल ठाकुर।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल चाहर।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य