Sarfraz khan and Dhruv Jurel: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को हाल में ही सम्पन्न हुई भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार आगाज का इनाम मिल गया है। बीसीसीआई ने इन दोनों युवाओं को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है। भारत ने ये टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती थी।
एपेक्स काउंसिल मीटिंग में लिया फैसला
ये फैसला बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मीटिंग के बाद लिया गया। ये मीटिंग 18 मार्च को हुई थी। बीसीसीआई ने इस साल फरवरी के अंत में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पेश किया था। तब बोर्ड ने कहा था कि सरफराज अगर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में टीम की जरूरत को पूरा कर पाते हैं तो उनको कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाएगा।
दोनों को कौन सा कॉन्ट्रैक्ट मिला?
सरफराज के अलावा ध्रुव ने भी तय मानकों को पूरा कर दिया है। इन दोनों को सालाना 1 करोड़ रुपए की रिटेनरशिप फीस के साथ कॉन्ट्रैक्ट के ग्रुप सी में जगह मिली है।
घरेलू स्तर पर मुंबई टीम के प्रमुख सदस्य सरफराज ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया। उल्लेखनीय है कि इनमें से दो पारियां राजकोट में उनके डेब्यू टेस्ट के दौरान आई थीं। 26 वर्षीय सरफराज ने 50 की औसत से कुल 200 रन बनाकर सीरीज का समापन किया।
दोनों डेब्यूटेंट का धाकड़ प्रदर्शन रहा
दूसरी ओर, जुरेल ने रांची में चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन की सीरीज जीतने वाली पारी खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रदर्शन ने भारत को पहली पारी के ढहने से वापसी करने दी। बाद में घरेलू टीम को पांच विकेट से महत्वपूर्ण जीत मिली। इसके अलावा, उन्होंने उसी टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद वे प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए थे।
डेब्यू पर 46 रन बनाने वाले इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 63.33 की औसत से 190 रनों के प्रभावशाली स्कोर के साथ सीरीज का समापन किया। फिलहाल उनकी तुलना महान एमएस धोनी से भी की जा रही है। जुरेल का एक और शानदार प्रदर्शन धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में देखने को मिला, जहां उन्होंने शुभमन गिल के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उनकी साझेदारी ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने और जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।