श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

ओडिशा सरकार ने पुरुष, महिला हॉकी टीम को मिला सम्मान


19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों अमित रोहिदास और दीप ग्रेस एक्का को ओडिशा सरकार ने सम्मानित किया।

दीप ग्रेस एक्का, हॉकी खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह व्यक्त की- फर्स्ट टाइम तो मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा है यहां पर आकर क्योंकि इतना अचछा ओडिशा का सपोर्ट मिल रहा है। और जैसे प्यार देते हैं और जैसे हम लोग वापस आते हैं खेलकर तो चाहे मेडल हो या न हो, सब प्लेयर्स को मोटिवेट करते हैं, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। सर उसके लिए तो हम लोग बहुत दुखी थे। क्योंकि हम लोगों का टारगेट यही था कि हम लोगों को डायरेक्ट ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने का और गोल्ड लेने का। लेकिन नहीं हो पाया तो थोड़ा हम लोग सेमीफाइनल के मैच के दिन, मतलब जब मैच हुआ उसके बाद में हम लोग बहुत दुखी थे। लेकिन ये खेल का हिस्सा है, उसमें हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन, चलो कोई बात नहीं आगे जो भी क्वालीफाइव राउंड आएगा उसमें हम लोग कोशिश करेंगे कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करें।

अमित रोहिदास, हॉकी खिलाड़ी ने इस मौके पर कहा कि बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि जब मेडल लेकर आते हैं और बच्चे लोगों के साथ मिलते हैं तो बहुत प्राउड फील होता है, क्योंके ऐसे भी मैं एक टाइम में देख रहा था कि मेडल लेकर आ रहे थे तो मैं भी ऐसे खड़े होकर देखता था कि मेरे को ये जगह में कब पहुंचना है। तो खुशी लगता है अपना स्टेट में पहुंचना और अपना देश में पहुंचा, ये बहुत प्राउड फील लगता है कि मेडल लेकर आओ। हाकी खिलाड़ी ने आगे बताया कि -टारगेट रखना चाहिए, जो भी आप हॉस्टल में आते हैं या कोई ग्रास रूट में आप प्रैक्टिस करते हैं, तो एक टारगेट होना चाहिए कि मेरे को एक अचीव करना है। जैसे कि प्रैक्टिस वो ध्यान रखते हुए ही करना चाहिए कि खाने में हुआ, रिकवरी हुआ, पढ़ाई में, खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। और उसके बाद मैं यही बोलता हूं कि जो कोचेस सिखा रहे हैं, उसको ध्यान से सीखते हुए आप उसे लागू कीजिए ग्राउंड पर तो एक न एक दिन सफलता मिलेगी ही मिलेगी।

ओडिशा के खेल मंत्री को उम्मीद है कि राज्य से और भी खिलाड़ी देश के लिए हॉकी खेल कर पहचान बनाएंगे।

तुषार कांति बेहरा, खेल मंत्री, ओडिश”हमने खेल को नेक्सट लेवल पर ले जाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया है। न केवल महिला और लड़कियों का स्टेडियम, बल्कि राउरकेला में भी किया है। तो जो उभरते खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करना चाहते हैं, मुझे लगता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर उनकी मदद करेगा। ये नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मनोबल को बढ़ाएगा।

ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की प्रायोजक है और ये 2033 तक जारी रहेगी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Israel Attacks Lebanon| SHRESHTH BHARAT
इजरायल ने लेबनान पर दागे ताबड़तोड़ रॉकेट, हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह दे रहे थे भाषण
PM Narendra Modi
'वंशवाद की राजनीति…', PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला तीखा हमला
ind vs ban
अश्विन के शतक से शुरूआती झटकों से उबरा भारत, जडेजा ने लगाया अर्धशतक
Mathura Train Accident
मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे; कई ट्रेनें निरस्त
Adani Foundation
आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बुरे हालात, अडानी फाउंडेशन ने 25 करोड़ रुपये का दिया योगदान
Gorakpur-Lucknow News
रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच चौथी लाइन को दी मंजूरी