कल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था जिसे राजस्थान रॉयल्स ने जीतकर अंकतालिका पर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. ये मैच पंजाब के मोहाली में होगा. गुजरात टाइटंस बहुत मजबूत टीम है लेकिन पिछले मुकाबले में रिंकू सिंह ने पाँच गेंदों पर पाँच छक्के लगाकर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली थी. आज के मैच में गुजरात वो वाला मैच जरूर भूलना चाहेगी. पंजाब किंग्स के पास कप्तान धवन के अलावा सैम करन, शाहरूख खान, जितेश शर्मा, नाथन इलाइस जैसे खिलाड़ी है. पंजाब को टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक लिविंगस्टोन के टीम में आने की पूरी उम्मीद है, इंग्लैंड के लिविंगस्टोन अकेले अकेले दम पर पंजाब को जीत दिला सकते हैं. पंजाब की टीम कागजों पर गुजरात से कमजोर जरूर नजर आती है लेकिन मैदान पर पंजाब के खिलाड़ी अलग ही रूप में नजर आते हैं. पंजाब को श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे के भी इस मैच को खेलने की उम्मीद है, राजपक्षे भी बेहद आक्रामक बल्लेबाज है.
वहीं गुजरात टाइटंस के पास तो मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है, गुजरात को उनके कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी देखने को मिल सकती है लेकिन अगर पांड्या ना भी खेले तो भी गुजरात के पास एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. फार्म में चल रहे शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियो से सजी गुजरात टाइटंस की टीम को हरा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. पंजाब और गुजरात दोनों के लिए आईपीएल का ये सीजन अच्छा जा रहा है, दोनों ही टीमों ने अपने तीन तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है. गुजरात तो एकमात्र हारा मैच भी रिंकू सिंह के पाँच गेंदों पर पाँच छक्कें के चमत्कार से हारा था. देखना होगा कि कौन सी टीम इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज करती है.