Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा की सही तारीख को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि इस साल कन्या संक्राति 16 सितंबर को शाम है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार विश्वकर्मा पूजा करने की सही तारीख क्या है और इसका शुभ मुहूर्त कब है…
Vishwakarma Puja 2024 की सही तारीख
इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा के लिए जरूरी कन्या संक्रांति 16 सितंबर को पड़ रही है। उस दिन सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जिसकी वजह से उस समय कन्या संक्रांति हो जाती है, लेकिन विश्वकर्मा पूजा करने के लिए सूर्योदय की मान्यता होती है, जिसकी वजह से 16 सितंबर को शाम 7:53 बजे से विश्वकर्मा पूजा नहीं की जाएगी। ऐसे में इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, मंगलवार को होगी। कुछ कैलेंडर में 16 सितंबर को ही विश्वकर्मा पूजा की तारीख बताई गई है, लेकिन कुछ कारण की वजह से तारीख में बदलाव हुआ है।
Vishwakarma Puja 2024 का मुहूर्त
इस साल विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह बताया जा रहा है। दोपहर के समय में भद्रा लग जाएगी। इस वजह से विश्वकर्मा पूजा सुबह 06:07 बजे से दिन में 11:44 बजे के बीच की जाएगी।
Vishwakarma Puja के फायदे
बता दें कि इस दिन लोग अपनी दुकान, वाहन, मशीन और औजार आदि की पूजा करते हैं। इस अवसर पर देवता शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है। उनके आशीर्वाद से कारोबार में उन्नति होती है। पूरे साल काम अच्छे से चलता है। किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है।