आखिर कर्नाटक के संस्पेंस से पर्दा हट ही गया. सिद्धारमैया ही होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री. कई दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म था कि कौन कर्नाटक का मुख्यमंत्री होगा. कांग्रेस ने अब अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकमात्र डिप्टी सीएम होंगे.
कांग्रेस ने इसका अधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है. 20 मई को दोपहर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. 20 मई को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री भी शपथ लेंगे. ये जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी. कांग्रेस के महासचिव ने इस शानदार जीत दिलाने के लिए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद दिया. डीके शिवकुमार 2024 तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. माना जा रहा है कि दोनों को ढाई ढाई साल के लिए सीएम पद मिलेगा लेकिन इस बात की अभी को अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
आपको याद दिलाते चले की कर्नाटक के चुनावों में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था. वहीं बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के नाम पर कई दिनों से मंथन कर रही थी.