राहुल गांधी सात दिन के ब्रिटेन दौरे पर हैं। जहां उन्होंने इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में भारत के लोकतंत्र, चीन, जम्मू कश्मीर, महिलाओं के खिलाफ हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में चीन की तारीफ की और भारत को चीन से सतर्क रहने की हिदायत दी। और कहा कि वह बॉर्डर पर काफी एक्टिव और एग्रेसिव है। उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए अपनी बात को समझाने की कोशिश भी की। राहुल गांधी ने चीन को शांति पसंद और नेचर से जुड़ा देश बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि आप चीन में जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हो, रेलवे, एयरपोर्ट देखते हो, ये सबकुछ प्रकृति से जुड़ा हुआ है, नदी की ताकत है। चीन प्रकृति के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है। वहीं बात जब अमेरिका की आती है, वो खुद को प्रकृति से बड़ा मानता है। यही बताने के लिए काफी है कि चीन शांति में कितना ज्यादा दिलचस्पी रखता है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की सरकार कॉरपोरेशन की तरह काम करती है। राहुल गांधी का मानना है कि चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में आगे बढ़ गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं मोदी सरकार का अपमान नहीं करता, PM मोदी खुद करते हैं। वो विदेश जाकर कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने आजादी के 70 साल कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने एक दशक खो दिया। भारत में बेहिसाब भ्रष्टाचार है। पीएम मोदी खुद देश का अपमान करते हैं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। जब वे कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, तो क्या यह हर भारतीय का अपमान नहीं है?
राहुल गांधी बोले कांग्रेस पार्टी की चीन को लेकर पॉलिसी एकदम साफ है। हमें ये मंजूर नहीं कि कोई भी हमारे देश की जमीन में अवैध रूप से घुसकर आक्रामकता दिखाए। चीन हमारी जमीन पर घुसा और हमारे सैनिकों को मार दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको मानने से इनकार करते रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमें चीन की तरफ से दी जाने वाली धमकी को वक्त रहते समझना चाहिए। साथ ही इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एस.जयशंकर से भी बातचीत की, लेकिन चीन की धमकी को लेकर वह मेरी बात को समझना नहीं चाहते।
राहुल ने अपने बयान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम भारत के विचार को खत्म कर रहे है। वे एक ही विचार को देश पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पीएम कुछ लोगों को सेकेंड क्लास सिटीजन मानते हैं।