कवि कुमार विश्वास का नाम एक बार फिर से चर्चा में है और उनकी चर्चा की वजह है उनका नाम राज्यसभा के लिए आना। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। दरअसल, उत्तरप्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रहीं हैं। जिसके लिए बीजेपी सरकार ने उत्तरप्रदेश में 35 उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। इस पैनल में मशहूर कवि कुमार विश्वास को लेकर भी चर्चा की गई है।
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को होने हैं। 10 सीटों में से BJP के 7 विधायक ही राज्यसभा पहुंच सकते हैं। राज्यसभा की 7 सीटों के लिए यूपी बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया है। बीजेपी ने सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा में भेजने का प्रस्ताव रखते हुए कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने को लेकर चर्चा की है।
सोमवार यानि पांच फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी की बैठक हुई। बैठक के दौरान राज्यसभा में भेजे जाने वाले नामों को लेकर बातचीत हुई। बीजेपी द्वारा तैयार किए गए पैनल में 7 सीटों पर 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा में भेजने के अलावा भाजपा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी राज्यसभा भेजने पर चर्चा की गई है। हांलाकि चर्चा कुमार विश्वास के नाम को लेकर भी की गई, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजा जाएगा या नहीं।
उत्तरप्रदेश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। चुनावी अटकलों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कुमार विश्वास यूपी के गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अब ऐसे में उन्हें लोकसभा भेजा जाएगा या लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। यह सस्पेंस बरकरार है।