पश्चिम बंगाल में परिवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार की सुबह शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में खास बात देखने को मिली, ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी नजर आए। ED की टीम ने यह छापेमारी संदेश खाली में शाहजहां शेख के ईंट भट्ठे के साथ-साथ धमखाली में उसके ठिकानों पर की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के अधिकारी भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ सुबह करीब 6:30 बजे संदेशखाली इलाके में पहुंचे।
आपको बता दें, 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल राशन घोटाले मामले में अकुंजी पारस शाहजहां से के मामले पर ED ने छापेमारी की थी। उसे वक्त ईद के अधिकारियों पर करीब 200 स्थानीय लोगों ने हमला किया था। इस झड़प में कई ईडी के अधिकारी घायल हो गए थे।
ED के अधिकारियों ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले में करीब 10000 करोड रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में इससे पहले ED पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योति प्रिया मलिक को गिरफ्तार कर चुकी है। बाद में टीएमसी नेता शाहजहां से और बनगांव नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या का नाम भी इस घोटाले में सामने आया था।
शाहजहां शेख के बारे में कहा जाता है कि वह ज्योति प्रिया मलिक का खास आदमी है। यही वजह बताई जा रही है कि ED की टीम लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा भी शाहजहां शेख पर कई आरोप लगे थे, जिसके बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था।