राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होगी या नहीं इस पर सबकी अलग अलग राय है, लेकिन NCP के एक सांसद की सांसदी बहाल हो गई है. जी हां NCP के सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद मोहम्मद फैजल को हत्या की कोशिश के एक मामले में कवारती सेशन कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. जबकि नियम के अनुसार दो साल या दो साल से ऊपर की सजा होने पर सांसद या विधायक की सांसदी और विधायकी चली जाती है. सजा होते ही जब सदन की सदस्यता चली जाती है उसी प्रकार सजा रद्द होते ही सदस्यता बहाल भी हो जाती है.
यही NCP सांसद के साथ भी हुआ, केरल की हाईकोर्ट ने कवारती सेशन कोर्ट से मिली सजा को रद्द कर दिया और सजा रद्द होते ही, सांसद मोहम्मद फैजल की सांसदी भी बहाल हो गई. राहुल गांधी वाले मामले में अभी राहुल गांधी ने अपनी सजा को उच्च अदालत में चुनौती नहीं दी है. वैसे राहुल गांधी और कांग्रेस इस सांसद की सांसदी लौटने के बाद खुश दिखाई दे रहे होंगे, उनकी भी उम्मीद को बल मिला होगा कि राहुल गांधी की सांसदी जल्दी वापस मिल सकती है. राहुल गांधी अगर उच्च अदालत में अपनी सजा को चुनौती नहीं देते है तो इसके दो ही कारण हो सकते है, एक ये कि राहुल गांधी को यकीन हो कि उच्च अदालत उनकी सजा को बरकरार ही रखेगा या फिर वो सजा मिलने के बाद विपक्ष में आए एकजुटता और जनता से मिलने वाली सहानुभूति की लहर को गँवाना नहीं चाहते हो.