दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और BRS की MLC के. कविता को ED ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इस कथित शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद यह तीसरी पड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है। कविता को परिवर्तन निदेशालय की टीम ने हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया। उनके परिवार से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है की कविता अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। बताया जा रहा है की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो सकती है।
कविता भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी भी हैं। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कविता से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दो बार समन भेजने के बाद भी जब कविता पूछताछ के लिए नहीं आई तो ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में तेलंगाना की एमएलसी के. कविता कैसे फंस गई? आखिर किस आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है?
ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारी की साउथ ग्रुप लॉबी से जुड़ी थी। साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्सरसाइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी। आरोप लग रहा है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड रुपए के रिश्वत साउथ ग्रुप से मिली थी। साउथ ग्रुप ने यह रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए दी गई थी। पिछली बार जब ईडी की टीम ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण राम चंदन पिल्लई और कविता का आमना सामना भी करवाया था। पिल्लई को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पिल्लई को कविता का करीबी माना जाता है। हालांकि, उस वक्त कविता ने दावा किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है। क्योंकि बीजेपी तेलंगाना में बैक डोर से एंट्री नहीं कर सकती।