श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी गिरफ्तार, जानिए शराब घोटाले में गिरफ्तारी की वजह

K KAVITHA | BRS | K. Chandrashekar Rao | ED | SHRESHTH BHARAT

दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और BRS की MLC के. कविता को ED ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इस कथित शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद यह तीसरी पड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है। कविता को परिवर्तन निदेशालय की टीम ने हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया। उनके परिवार से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है की कविता अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती हैं। बताया जा रहा है की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो सकती है।

Hyderabad, Mar 15 (ANI): BRS leader KT Rama Rao in a heated exchange of words with Enforcement Directorate (ED) after ED detains party leader K Kavitha, at the residence of BRS MLC K Kavitha in Hyderabad on Friday. (ANI Photo)

कविता भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी भी हैं। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कविता से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दो बार समन भेजने के बाद भी जब कविता पूछताछ के लिए नहीं आई तो ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में तेलंगाना की एमएलसी के. कविता कैसे फंस गई? आखिर किस आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है?

ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारी की साउथ ग्रुप लॉबी से जुड़ी थी। साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्सरसाइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी। आरोप लग रहा है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड रुपए के रिश्वत साउथ ग्रुप से मिली थी। साउथ ग्रुप ने यह रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए दी गई थी। पिछली बार जब ईडी की टीम ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण राम चंदन पिल्लई और कविता का आमना सामना भी करवाया था। पिल्लई को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पिल्लई को कविता का करीबी माना जाता है। हालांकि, उस वक्त कविता ने दावा किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है। क्योंकि बीजेपी तेलंगाना में बैक डोर से एंट्री नहीं कर सकती।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

BJP Leader Shot Dead
हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, जानें पूरा मामला
ASI Murder in Munger
बिहार के मुंगेर जिले में पुलिसकर्मी की हत्या, जानें क्या है मामला
Gold Rate Today
फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें कैसा है आपके शहर का रेट
Weather Forecast Today (6)
उत्तर भारत में फिर से बदलने वाला है मौसम, जानें अपने शहर का हाल
Aaj Ka Rashifal
इन राशियों पर रहेगी शनि की कृपा, जानें कैसी रहेगी आपकी राशि
Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ