Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लगाते हुए बीजेपी के नेता अलग-अलग इलाको में रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को असम के लखीमपुर में होगे। लखीमपुर में शाह एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, आज ही तिनसुकिया में एक रोड शो भी करेंगे। अमित शाह ने सोमवार को एक्स पर कहा कि, कल लखीमपुर लोकसभा में एक मेगा रैली और तिनसुकिया (डिब्रूगढ़ लोकसभा) में एक रोड शो में भाग लेने के लिए असम में रहूंगा। असम मोदी जी के 400 पार लक्ष्य को सुरक्षित करने के लिए हम तैयार हैं।
बता दें कि इ, रोड़ शो की शुरूआत डिब्रूगढ़ के चौकीडिंगी स्पोर्ट्स ग्राउंड से करीब 2 किलोमीटर का रोड़ शो निकालते हुए सीएम हिमंता सरमा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चराली पुलिस स्टेशन करेंगे। इस रोड़ शो की शोभा विभिन्न प्रकार के संगीत वाद्ययंत्र और नृत्य असम बढ़ाते हुए नजर आएंगे।
इस लोकसभा चुनाव में असम में भाजपा 14 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टियां, असम गण परिषद दो सीटों बारपेटा और धुबरी पर चुनाव लड़ रही हैं। क्रमशः एक सीट (कोकराझार) पर यूपीपीएल चुनाव लड़ रही है।
असम में 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे। 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम की 14 में से 7 सीटें हासिल की थीं। कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट दोनों ने तीन-तीन सीटों का दावा किया। 2019 के चुनावों के दौरान, भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 9 कर ली, जबकि कांग्रेस ने अपनी तीन सीटें बरकरार रखीं और एआईयूडीएफ ने एक सीट जीती।