हरियाणा में BJP और JJP के बीच लोकसभा की सीटों को शेयरिंग लेकर गठबंधन टूट चुका है। JJP हरियाणा में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन BJP उनको ज्यादा सीट नहीं देना चाहती थी। इसी वजह से इन दोनों के बीच गठबंधन टूट चुका है। इसके बाद हरियाणा में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
Union Minister Arjun Munda and BJP National General Secretary Tarun Chugh to go to Haryana today.
— ANI (@ANI) March 12, 2024
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक को पर्यवेक्षक के रुप में शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक होनी है लेकिन अब देखना होगा क्या ये बैठक हो पाती है या नहीं।
सूत्रों के मुताबिक, JJP हरियाणा में BJP से लोकसभा की 1 से 2 सीट की मांग कर रही थी। लेकिन बीजेपी ने इससे इनकार कर दिया। पिछले काफी समय से दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तनातनी की खबरें आती रही हैं।
वहीं, इस मामले पर विधायक गोपाल कांडा का बयान भी सामने आया है।
#WATCH | Sirsa MLA and President-Haryana Lokhit Party, Gopal Kanda says, "…I think the alliance (BJP-JJP) has almost broken. In Lok Sabha elections, BJP will win all 10 seats. Even without JJP, the Haryana govt will stay, and all independent candidates will continue to support… pic.twitter.com/Qbg4533D8C
— ANI (@ANI) March 12, 2024
गोपाल कांडा के अलावा भी निर्दलिय विधायक नयन पाल रावत ने खट्टर सरकार का समर्थन किया है।
#WATCH | Chandigarh | Independent MLA from Haryana, Nayan Pal Rawat says, "I met the Chief Minister yesterday. We have already extended our support to CM Manohar Lal-led government. We also discussed the strategy for the Lok Sabha elections. I got the impression that the process… pic.twitter.com/z0dBDwp9lz
— ANI (@ANI) March 12, 2024
हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरुरत है। जिसमें से बीजेपी के पास- 41, जजपा के पास- 10, कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। इसके साथ ही बीजेपी के पास 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के 1 विधायक गोपाल कांडा का समर्थन है। इस समीकरण को देखकर लग रहा है कि बीजेपी की सरकार को बहुमत के लिए कोई दिक्कत नहीं होनी वाली।