शरद पवार ही बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष. एनसीपी की कोर कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. एनसीपी की ये कोर बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में हुई. बैठक के दौरान शरद पवार के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और शरद पवार से इस्तीफा लेने का आग्रह किया. इस बैठक में पवार से इस्तीफा वापस लेने का प्रस्ताव प्रफुल्ल पटेल ने पेश किया. जिसके बाद कोर कमेटी की बैठक में शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया. एनसीपी की यूथ विंग ने भी शरद पवार के पक्ष में, शरद पवार को ही एनसीपी का अध्यक्ष रहना होगा इसके लिए एक साईनिंग कैंपेन चलाया था.
एनसीपी के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र में जगह जगह होर्डिंग्स भी लगवाए थे जिनमें शरद पवार का कोई विकल्प नहीं है, शरद पवार को ही एनसीपी का अध्यक्ष होना चाहिए का स्लोगन लिखा था. अभी तक तो कयास ही लगाए जा रहे थे कि क्या सुप्रिया सुले एनसीपी की अध्यक्ष बनेंगी या फिर अजित पवार एनसीपी की कमान संभालेंगे, लेकिन अब इन कयासो पर विराम लग गया है.