आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आ रहे है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने भारत आ रहे हैं. ये बैठक गोवा में चार और पांच मई को होगी इस बैठक में रूस और चीन के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे. करीब 12 साल के बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्री भारत आ रहा है. इससे पहले 2011 में हिना रब्बानी खार भारत के दौरे पर आई थी. तब भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा थे.
बिलावल से पहले उनके खानदान के तीन व्यक्ति भारत आ चुके हैं 1972 में बिलावल भुट्टो के नाना और 2002 में बिलावल भुट्टो की मां बेनजीर भुट्टो भारत आई थी. शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री क्वीन गांग भी शामिल होंगे.
बिलावल के भारत आने को भारत की कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है क्योंकि कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद से पाकिस्तान भारत के बायकॉट की रणनीति अपना रहा था. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इस बॉयकॉट को खत्म करा दिया.