MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह तैयारियों में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एमपी में चुनावी दौर कर रहे हैं। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया, जिस कारण वह कल उड़ान नहीं भर पाए थे। वहीं, अब इस मामले पर राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ हम बीजेपी के कार्यकर्ता, दूसरी तरफ राहुल गांधी… जिनका हेलीकॉप्टर ही उड़ान नहीं भर पाया। सच्चाई तो यह है कि अब कांग्रेस का भी फ्यूल खत्म हो गया है। इसलिए कांग्रेस अब टेक ऑफ नहीं करने वाली। राहुल गांधी भी टेक ऑफ नहीं करने वाले…।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "Today, Rahul Gandhi came to Shahdol. His helicopter couldn't take off from here because of lack of fuel. Similarly, the Congress has also failed to take off," says former Madhya Pradesh CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj),… pic.twitter.com/DLhSX8JrBm
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2024
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार मध्य प्रदेश के शहडोल में रहना पड़ा था। इस दौरान एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा था कि मौसम खराब हो रहा था। इस कारण राहुल गांधी को रात में शहडोल में ही रुकना पड़ा था। क्योंकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। ऐसे में उन्हें दिल्ली रवाना होना पड़ा।
वहीं, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत गांव चावलपानी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार के लिए राहुल गांधी एमपी तो आए लेकिन उन्हें शहडोल में रहना पड़ा। क्योंकि ईंधन की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर ही उड़ान नहीं भर पाया।शिवराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का ईंधन खत्म हो गया है, तो राहुल के हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन कैसे होगा? उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान नहीं भर पा रही है। मैडम सोनिया गांधी उन्हें कितना भी धक्का दें, राहुल गांधी उड़ान नहीं भरेंगे।’’