Lok Sabha Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 जून से शुरू हो गया है। सांसद शपथ ले रहे हैं। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने शपथ ली है। इसके बाद कुल 280 सांसदों को शपथ दिलाई गई। वहीं, मंगलवार को 264 सांसद शपथ लेंगे।
भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर
सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर (Lok Sabha Session 2024) पद की शपथ दिलाई। इस बीच विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्षी सांसदों ने संविधान की प्रतियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भर्तृहरि के प्रोटेम स्पीकर बनने से इंडिया गठबंधन के सांसद नाराज हैं।
इस दिन होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव
प्रोटेम स्पीकर के चुनाव पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू (Lok Sabha Session 2024) ने कहा कि संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा है। हम संविधान, नियम के अनुसार काम करते हैं सभी सदस्यों को मिलकर संसद चलानी है। वहीं, 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगा संसद का पहला सत्र, जानें क्या-क्या होने वाला है खास
पहले ही दिन संसद में विपक्ष का हंगामा
वहीं, संसद में विपक्ष का हंगामा भी देखने को मिला संसद सत्र (Lok Sabha Session 2024) शुरू होने से पहले कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने कहा कि संविधान बोलेगा। विपक्ष ने संविधान की कॉपी लेकर संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखी।
यह भी पढ़ें- GST Council Meeting: GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले…