Lok Sabha Election 2024: यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट पर आज दिग्गज नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने खुद सोनिया गांधी पहुंचीं। जैसे ही वो मंच पर आईं तो अखिलेश यादव ने उन्हें नमस्कार किया। वहीं, राहुल गांधी ने मां को गले लगाकर उनका स्वागत किया। सोनिया गांधी ने कहा कि मेरे पास आज जो कुछ भी है, वो सबकुछ आपका दिया हुआ है और आज मैं अपना बेटा राहुल गांधी आपको सौंप रही हूं।
रायबरेली में सोनिया गांधी ने भरी हुंकार
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं हृदय से आपकी आभारी हूं। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है। 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है।
अखिलेश यादव ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP के लोग बड़े घबराए हुए हैं। BJP वालों ने जब से सुना है कि INDIA गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है तब से वह राहुल गांधी जी के ‘खटाखट-खटाखट’ की नकल करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर जगह से अपना एक झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं। मोदी जी भी देख लें – राहुल गांधी जी का रायबरेली से सच्चा रिश्ता है। रायबरेली में एक और एक ग्यारह हो गया है और BJP ‘नौ दो ग्यारह’ हो गई है।
मोदी को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जो चाहूं.. नरेंद्र मोदी से बुलवा सकता हूं। आप बताओ क्या बुलवाना है नरेंद्र मोदी से, मैं कल ही बुलवा देता हूं।
यह भी पढ़ें- अमेठी में बसता है राहुल गांधी का दिल, बोले- मैं भले ही रायबरेली से लड़ रहा लेकिन…
तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है- प्रियंका गांधी
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि 10 साल से देश की जनता प्रताड़ित हो रही है, न्याय के लिए पुकार रही है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार न सुनी। अब देश की पुकार है कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाए। रायबरेली की जनता पूरे देश को ये संदेश दे कि हम एक स्वच्छ राजनीति चाहते हैं।