Thane Boiler Blast: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 48 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धमाका होने से क्षतिग्रस्त हुए आसपास के कई घर
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के फेज-2 स्थित एम्बर केमिकल कंपनी में हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास की बिल्डिंग के कांच के शीशों में दरारें आ गई है। इतना ही नहीं इसकी वजह से आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
डोंबिवली हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फडणवीस ने लिखा कि डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट की घटना दुखद है। इस मामले में 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा कि घायलों के इलाज के लिए व्यवस्था कर दी गई है। इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस एडवांस में रखी गई हैं। मैंने ठाणे के कलेक्टर से इस मामले में चर्चा की है। डीएम भी मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें- क्या नाबालिगों की वजह से सड़कों पर बढ़ रहे हादसे, क्यों नहीं मिलती सजा ?
घटनास्थल पर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे
वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घायलों का इलाज जारी है। हम इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलगे 6 महीने के लिए केमिकल फैक्ट्रियों में रहने वाले लोगों को बाहर शिफ्ट करेंगे।