Cng Price Hike: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आज यानी शनिवार से दिल्ली और पश्चमी यूपी के कई शहरों में CNG के कीमतों में बढ़ोतरी की गई हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (ILG) ने शनिवार सुबह छह बजे दाम में वृद्धि की घोषणा की है।
इतनी मंहगी हुई CNG
दिल्ली: ₹74.09 प्रति किलो पर मिल रही सीएनजी के दाम बढ़कर ₹75.09 प्रति किलो हो गई है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी CNG की कीमतों में एक रुपये का इजाफा हुआ है। इन शहरों में CNG अभी तक ₹78.70 प्रति किलो के भाव पर मिल रही है। अब यह ₹78.70 प्रति किलो से बढ़कर ₹79.70 प्रति कर दी गई है।
(CNG Price Hike) इन शहरों में बढ़े दाम
गाजियाबाद में भी CNG के दामों में इजाफा हुआ है। रेवाड़ी में सीएनजी ₹78.70 प्रति किलो से बढ़कर ₹79.70 प्रति हो गई है। वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी ₹79.08 प्रति किलो से बढ़ाकर ₹80.08 प्रति किलो कर दी गई है।
कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने लखनऊ, उन्नाव, आगरा और अयोध्या मे CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था।
यह भी पढ़ें- CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित, जानिए इसके पीछे का बड़ा कारण