कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच IPL 2024 का 42वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स इलेवन ने टॉस जीतने के बाद KKR को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। अय्यर की कप्तानी में KKR टीम ने 5 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं अगर पंजाब की बात करें तो टीम ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो मैच जीतने में सफल रही है। फिलहाल पंजाब टीम 4 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
पंजाब की ऐतिहासिक पारी
पंजाब की टीम ने महज दो विकेट खोकर आईपीएल इतिहास का सबसे सफल रन चेज कर लिया। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेली। वह रन आउट हुए। जॉनी बेयस्टो ने 45 गेंदों में शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही शशांक सिंह ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
कोलकाता की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए हैं। KKR की ओर से फिल सॉल्ट ने बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 75 रन बनाए। इसके अलावा सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 71 रन की पारी खेली।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/रिली रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।