श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

हार्दिक पांड्या को पब्लिक के गुस्से से बचा पाएंगे रोहित शर्मा?

IPL 2024 will rohit sharma supports hardik pandya

IPL 2024 Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बड़ी ही मुश्किल चुनौती का सामना कर रहे हैं। हार्दिक रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनाए गए हैं और उन्हें इसके लिए पब्लिक के व्यापक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक दो मैच खेले हैं और हार्दिक के लिए रोहित की विरासत को संभालना आसान नहीं लग रहा है।

रोहित की जगह भरना हार्दिक के लिए मुश्किल

मुंबई इंडियंस की टीम का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है और यहां पर भी नए कप्तान के लिए परिस्थितियां आसान नहीं होने जा रही हैं। असल में जब आईपीएल 2024 से पहले जब मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान नियुक्त किया था तो यह फैसला फैंस के गले नहीं उतरा था। यहां तक की रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने भी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर की बात का सोशल मीडिया पर विरोध किया था।

रोहित खुद सामने आएंगे?

हार्दिक एक खिलाड़ी के तौर पर भी कितने भी प्रोफेशनल हों लेकिन पब्लिक के बर्ताव का कहीं ना कहीं एक नकारात्मक मानसिक असर पड़ता ही है। पब्लिक अभी भी रोहित को कप्तान के तौर पर देखती है। रोहित ने एमआई को 5 बार ट्रॉफी जिताई है। अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा खुद सामने आकर हार्दिक को सपोर्ट करेंगे? क्या रोहित पब्लिक को मुंबई इंडियंस के नए कप्तान का साथ देने की अपील करेंगे?

विराट कोहली कर चुके हैं ऐसा

माना की रोहित खुद भी कप्तानी से हटकर सहज नहीं थे लेकिन अब जो सच्चाई है वह यही है कि फ्रेंचाइजी आगे की ओर देख रही है। दूसरे, रोहित हार्दिक से बहुत सीनियर और बड़े कद के खिलाड़ी हैं। उनकी बात का गंभीर असर फैंस पर पड़ सकता है। क्रिकेट की दुनिया में ऐसा मामला खुद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने स्थापित किया था।

विराट कोहली स्टीव स्मिथ को भी पब्लिक के गुस्से से बचा चुके हैं। स्मिथ जब बॉल टेंपरिंग कांड के बाद वर्ल्ड कप 2019 खेल रहे थे तो पब्लिक उनको ट्रोल कर रही थी। तब भारत- विराट कोहली ने पब्लिक से साफ तौर पर अपील की थी कि टीम स्मिथ की ओर के लिए इतनी टिप्पणियां ना की जाए विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान भी एक ऐसा ही उदाहरण पेश किया था आईपीएल 2023 में उनका झगड़ा अफगानिस्तान के युवा पेसर नवीन उल हक से हुआ था। इसके बाद जब पब्लिक ने नवीन की हुटिंग की तो कोहली ही सामने आए। उन्होंने फिर से पब्लिक से ऐसा ना करने की अपील की।

अब ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के ऊपर है। क्या हिटमैन ऐसा करेंगे, ये देखने वाली बात होगी। एमआई का अगला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही है। यहां रोहित लोकल बॉय हैं और किसी किवदंती से कम नहीं। 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

PM Narendra Modi
'वंशवाद की राजनीति…', PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला तीखा हमला
ind vs ban
अश्विन के शतक से शुरूआती झटकों से उबरा भारत, जडेजा ने लगाया अर्धशतक
Mathura Train Accident
मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे; कई ट्रेनें निरस्त
Adani Foundation
आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बुरे हालात, अडानी फाउंडेशन ने 25 करोड़ रुपये का दिया योगदान
Gorakpur-Lucknow News
रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच चौथी लाइन को दी मंजूरी
Shoes Vastu Tips
घर की इस दिशा में भूलकर भी न उतारें जूते-चप्पल, वरना हो जाएंगे कंगाल !