Waterlogging In Agra: लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी गुरुवार की सुबह फतेहपुर सीकरी के कोहरई जा रहे थे, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण होना था। रास्ते में रेलवे अंडर पास को पार करते हुए जलभराव की वजह से उनकी कार फंस गई, जिसकी वजह से उन्हें अपनी कार वहीं छोड़कर ट्रैक्टर से रास्ता पार करना पड़ा।
रास्ते में रुकावट पैदा होने की वजह से जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सहायता करने के लिए तुरंत जलभराव को दूर कराने का निर्देश दिया है।
लगातार 36 घंटों से हो रही बारिश
आगरा में पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर (Waterlogging In Agra) में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई जब जिलाधिकारी की कार भी इस जलभराव में फंस गई।
वे बृहस्पतिवार सुबह निर्माण श्रमिकों और कोविड में अनाथ हुए बच्चों के लिए बने अटल आवासीय विद्यालय, कौरई जा रहे थे। रास्ते में रेलवे अंडरपास में भारी जलभराव के कारण उनकी कार आगे नहीं बढ़ पाई।
बारिश की वजह से यातायात प्रभावित
जलभराव के कारण जिलाधिकारी को स्कूल पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। स्कूल के बच्चों ने बारिश के बावजूद उनके आगमन पर खुशी जाहिर की है। वापसी में उन्होंने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फतेहपुर सीकरी हाईवे पर गिरे पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल कराया। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकाला जाए।