Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि तीन आतंकियों ने सेढ़ा गांव में एक घर पर दो-तीन राउंड फायरिंग की और जंगल की ओर भाग गए।
फायरिंग की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कठुआ के हीरानगर इलाके में ग्रामीणों ने कथित तौर पर गोलियों की आवाज सुनी। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है, वहीं मुठभेड़ अभी जारी है।
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि, “मैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं जो मौके पर हैं। जिस घर पर हमला हुआ उसके मालिक भी मोबाइल फोन पर संपर्क में हैं।”
इलाके में हाई अलर्ट
सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजोरी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकवादी हमले के बाद से ही तलाशी अभियान जारी है। उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि सुरक्षा बलों को कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमें आतंकवादियों की तलाश में जुटी हुई हैं।