Jammu Kashmir: जम्मू के अखनूर इलाके में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई है। इस गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल हो गया है। इस हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। घटना मंगलवार रात करीब 02:35 बजे की है।
इससे पहले भी सेना ने सोमवार को राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। आतंकियों के पास से 2 AK 47 राइफल, पिस्टल, नाइट विजन युक्त एम-4 कारबाइन, 8 ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए थे।
मणिपुर हिंसा: राज्य में 15 सितंबर तक बंद किया गया इंटरनेट
पाकिस्तान पहले भी कर चुका है कई हमले
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 18 सितंबर से चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ गई हैं। 18 सितंबर को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा, जिसमें किश्तवाड़ व रामबन की आठ, डोडा, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम व शोपियां की 16 सीटें शामिल हैं। पिछले 2 महीने में जम्मू संभाग के पुंछ, डोडा, राजोरी, कठुआ, रियासी व उधमपुर में कई हमले हो चुके हैं।
11 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को कोर्ट ने सुनाई 40 साल की सजा