सचिन तेंदुलकर वो नाम हैं। जो कुछ भी करें खबर बनती है। ऐसे में सचिन पत्नी अंजलि और बेटी सारा के जब कश्मीर ट्रिप पर पहुंचे तो उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। सचिन एंड फैमिली कश्मीर में घूम रही है और फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार आ रही उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। पहले सचिन का कश्मीर से आया वो वीडियो तसल्ली से देखिए जिसमें वो नौजवान कश्मीरी क्रिकेटरों से मिले और उन्हें अपनी बल्लेबाजी का जौहर भी दिखाया।
सचिन का ये वीडियो उरी का है। यहां सड़क पर ही कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे। ये पहाड़ी इलाका है। मैदान यहां तो हैं नहीं, हैं भी तो दूर हैं। इसलिए सड़क को ही इलाके के नौजवानों ने पिच बना लिया और गत्ते और कनस्तर को बना दिया स्टम्प और शुरू हो गया क्रिकेट। सचिन यहां से गुजर रहे थे, नजर पड़ी तो गाड़ी रुकवा ली। और उतर आए गाड़ी से खुद भी क्रिकेट खेलने।
सचिन क्रिकेट के भगवान हैं।उनके साथ भला कौन नहीं क्रिकेट खेलना चाहेगा। कश्मीरी युवाओं को मौका मिला तो उन्होंने भी मौका गंवाया नहीं। फौरन सचिन को बल्ला थमा दिया। सचिन भी कम नहीं हैं। उन्होंने बल्ला थामते ही पूछा, मेरा बॉलर कौन है?
सचिन की ओर गेंदें आने लगीं कुल 9 गेंद सचिन ने खेलीं। बल्ला भी सीधा नहीं पकड़ा,उल्टा बल्ला हाथ में लिया फिर भी उन्हें कोई आउट नहीं कर पाया। आउट करता भी कैसे क्रिकेट की पिच पर बल्ला थामे सचिन को आउट करना मतलब किसी डॉन को पकड़ना। बराबर है।
सचिन जब उरी में ये क्रिकेट खेल रहे थे तो उन्हें देखने के लिए अच्छी खासी फैन्स की भीड़ जमा हो गई। रास्ते से गुजरते लोग सचिन को देखने रुक गए। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान भी सचिन के इस अद्भुत पलों के गवाह बने।