Vietnam Billionaire woman: वियतनाम की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में एक अरबपति महिला को फांसी की सजा सुनाई है। महिला का नाम ट्रुंग माई लैन है जिस पर अपने देश के सबसे बड़े बैंक को 11 साल तक लूटने का आरोप है। 11 अप्रैल को इस महिला को हो ची मिन्ह कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई। सजा सुनाने वाले में तीन चुने गए सदस्यों के अलाना दो पैनल के जज भी शामिल थे।
बता दें, कि ट्रुंग माई लैन वियतनाम की उन महिलाओं में से एक है जिसे व्हाइट कॉलर के अपराध में सजा सुनाई है। व्हाइट कॉलर अपराध के केस को धोखाधड़ी में दुनिया के सबसे बड़े मामलों में गिना जाता है। साइगॉन कमर्शियल बैंक के अनुसार टुंग माई लैन ने 44 अरब डॉलर का कर्ज लिया था। ट्रुंग माई लैन 44 अरब डॉलर में से 17 अरब डॉलर बैंक को दे चुकी है और अभी उसे 27 अरब डॉलर का कर्जा चुकाना है।
बता दें कि मामला इतना बड़ा था कि इस मामले की सुनवाई के दौरान 2700 लोगों को गवाही के लिए कोर्ट में पेश किया था। इस मामले की सुनवाई के लिए 10 अभियोजकों के साथ 200 वकीलों ने हिस्सा लिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले के सबूत 104 बक्सों में पेश किए गए। जिनका वजन 6 टन बताया जा रहा है। यह मुकदमा टुंग माई लैन के साथ-साथ 84 और लोगों पर भी चलाया गया। जिन्होंने आरोपों को कबूल करने से मना कर दिया था।