Pakistani lawmaker Syed Mustafa Kamal: पाकिस्तान के एक सांसद ने अपने ही देश की पोल खोल कर रख दी है। सांसद ने चंद्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए एक तरफ जहां भारत की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं कराची में ताजे पानी की कमी और बच्चों की स्थिति को लेकर अपनी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कराची में 70 लाख और पाकिस्तान में 2.6 करोड़ से अधिक बच्चे ऐसे हैं, जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
‘कराची में खुले गटर में गिरकर मर रहे बच्चे’
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के नेता सैयद मुस्तफा कमाल ने बुधवार को संसद में कहा कि जहां भारत चांद पर पहुंच गया है, वहीं कराची में बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जब टीवी देखते हैं तो खबर आती है कि भारत चांद पर उतर गया है। ठीक दो सेकंड बाद उसी स्क्रीन पर खबर आती है कि कराची में खुले गटर में एक बच्चे की मौत हो गई।
‘कराची को 15 साल तक नहीं मिला ताजा पानी’
एमक्यूएम-पी नेता के कहा कि कराची पाकिस्तान का राजस्व इंजन है। पाकिस्तान की स्थापना के बाद से यहां दो बंदरगाह चालू हैं और दोनों कराची में हैं। कराची पूरे पाकिस्तान, मध्य एशिया से लेकर अफगानिस्तान तक का प्रवेश द्वार हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल तक कराची को थोड़ा सा भी ताजा पानी नहीं दिया गया। यहां तक कि जो पानी आया, टैंकर माफिया ने उसे जमा कर लिया और कराची के लोगों को बेच दिया।
‘दो करोड़ से अधिक बच्चे नहीं जाते स्कूल’
सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि हमारे पास कुल 48,000 स्कूल हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट कहती है कि उनमें से 11,000 ‘भूतिया स्कूल’ हैं। सिंध में 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते और देश में कुल 2,62,00,000 बच्चे स्कूल नहीं जाते। अगर हम सिर्फ इसी पर ध्यान केंद्रित करें तो देश के नेताओं को ठीक से नींद भी नहीं आनी चाहिए।
14 जुलाई 2023 को भारत ने चंद्रयान-3 मिशन को किया लॉन्च
गौरतलब है कि पिछले साल 14 जुलाई को भारत ने चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च किया था। लैंडर ने अगस्त में चंद्रमा की सतह पर लैंड किया था। इस तरह भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।