Pakistan Ban X: पाकिस्तान ने अपनी नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को टेंपरेरी तौर पर ब्लॉक कर दिया है। यानी पाकिस्तान में एक्स को फिलहाल कोई नागरिक इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्ट्री ने की है।
माना जा रहा था कि पाकिस्तान काफी समय से ये फैसला कर सकता है। असल में एक्स को इस्तेमाल कर रहे पाकिस्तानी यूजर्स इस साल फरवरी से लगातार एक्स को लेकर शिकायत कर रहे थे। माना जा रहा था कि पाकिस्तानी सरकार ने तभी से एक्स पर कुछ पाबंदियां लगाई हुई थी। हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस पर कुछ नहीं कहा था।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने एक्स पर पाकिस्तानी नियमों के हिसाब से नहीं चलने और इस प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल होने की संभावनाओं का जिक्र किया। जिसके चलते एक्स पर बैन लगाया गया।
एक्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर यूजर्स सूचनाओं को बेहद तेजी से एक दूसरे के पास पहुंचा सकते हैं। एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं और ट्वीट कर सकते हैं। पहले इसका नाम ट्विटर था लेकिन एलन मस्क द्वारा इसको टेकओवर करने के बाद ये अब एक्स के नाम से जाना जाता है।