Bangladesh Former PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंसा जारी है। इसी दौरान वहां की पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश में हुई हिंसा के बीच एक व्यक्ति की मौत को लेकर शेख हसीना और 6 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस खबर की जानकारी वहां की मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई है।
क्या है मामला ?
बता दें, बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद उनके खिलाफ पहला मुकदमा दायर किया गया है। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, यह मामला एक किराने की दुकान चलाने वाले अबू सईद के परिवार वालों ने दर्ज कराया है, क्योंकि पुलिस के द्वारा की गई गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी।
शेख हसीना के साथ कई नेताओं पर हत्या का मामला दर्ज
बता दें, हत्या का मामला शेख हसीना के साथ-साथ आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून का नाम भी शामिल है।
इनके अलावा, पूर्व डीबी प्रमुख हारुनोर रशीद, पूर्व डीएमपी आयुक्त हबीबुर रहमान और पूर्व डीएमपी संयुक्त आयुक्त बिप्लब कुमार सरकार को भी आरोपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की नई सरकार ने हिंदुओं से क्यों मांगी माफी? कहीं यह वजह तो नहीं
प्रदर्शनकारियों ने सेतु भवन पर किया पथराव
पूर्व पीएम शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का भी गठन हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में स्थित सेतु भवन पर पथराव कर तोड़फोड़ की और वहां खड़े कई वाहनों में आग लगा दी।
अंतरिम सरकार गठन के बाद हिंसा में 500 से ज्यादा लोगों की मौत
बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा में 230 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और अब तक मृतकों की संख्या 560 हो गई है। फिलहाल बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठित की गई है।