श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

पांचवें चरण में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार, हुआ चौकाने वाला खुलासा

Lok Sabha Election 2024 | Richest candidate | fifth phase | shreshth bharat |

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। अब पांचवें चरण (Fifth phase) के मतदान की बारी है जो 20 मई को होगा। इस चरण के मतदान में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें केवल 82 महिलाएं हैं। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। आइए जानते हैं कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं…

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है। देश में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में मतदान होना है। सोमवार 13 मई को चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। अब 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होना है जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बीच, ADR ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है। एडीआर ने विश्लेषण में बताया है कि पांचवें चरण के मतदान में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें केवल 82 महिलाएं हैं। वहीं, 695 में से 227 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

एडीआर द्वारा जारी किए गए विश्लेषण के मुताबिक, पांचवें चरण के मतदान में 227 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार भाजपा के हैं। भाजपा के 36 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के चार में से दो उम्मीदवार करोड़पति हैं। एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक, पांचवें चरण में हर उम्मीदवार औसतन 3.56 करोड़ की संपत्ति का मालिक है।

कौन हैं सबसे अमीर प्रत्याशी ?

एडीआर के विश्लेषण के मुताबिक, पांचवें चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी यूपी के झांसी से अनुराग शर्मा हैं, जिनकी कुल संपत्ति 212 करोड़ है। दूसरे प्रत्याशी महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नीलेश भगवान सांभरे हैं। सांभरे ने अपने हलफनामे में 116 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल हैं। गोयल की कुल संपत्ति 110 करोड़ की है।

इसके अलावा एक उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। वहीं, तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 67 रुपये, 700 रुपये और 5427 रुपये घोषित की है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ
Jammu Kashmir News
सरकार ने जारी किए जम्मू-क्शमीर में कितने आतंकवादी अब भी है सक्रिय
Alia Bhatt Birthday
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ मनाया अपना प्री-बर्थडे, जानें क्या है खास
Delhi Restaurant Fire
कॉनॉट प्लेस मार्केट में आग लगने से 6 लोग घायल, घटना की जांच जारी
mi vs gg
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला
M K Stalin
तमिलनाडु सरकार ने बजट लोगो में रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदला