Weather Update: मौसम विभाग ने गुरुवार, 18 जुलाई को भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, लेकिन कई प्रदेशों में धूप देखने को मिली। वहीं,केरल के कई जिलों और मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान हैं। जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसकी समस्या से लोग जूझते रहे हैं। राजस्थान के कई इलाकों में भी तेज बारिश देखने को मिली।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 24 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी में 21 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एक ही घर से निकले 17 किंग कोबरा, लोगों ने हिम्मत दिखाकर ऐसे किया रेस्क्यू…
बारिश ने मचाई आफत
वहीं, भारी बारिश के कारण उत्तरी केरल के वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में पेड़ उखड़ने, संपत्ति को नुकसान पहुंचने और सड़कें टूटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। बारिश के कारण पलक्कड़ में एक स्कूल बस नहर में पलट गई। हालांकि, हादसे में किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
वायनाड, कन्नूर और कासरगोड को लेकर भी मौसम विभाग ने तीन दिन तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए इन तीनों जिलों के प्रशासन ने 19 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।
Weather Update: इन 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसे देखते हुए इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने की संभावना है।
उत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट