UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के (UPPSC) बाहर अपनी मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसके बाद इस बैठक में फैसला लिया गया है कि एक दिन पीसीएस की परीक्षा एक दिन में ही कराई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, RO-ARO परीक्षा के के लिए कृमिटी गठित की गई है और RO-ARO की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है, जिन छात्रों को प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था उन्हें भी छोड़ा जा रहा है।
#WATCH | Prayagraj Protests | Uttar Pradesh Public Service Commission to conduct the preliminary examination in one day. A committee has been formed by the Commission for RO/ARO (Pre.) Examination-2023. The committee will consider all aspects and submit its detailed report soon:… pic.twitter.com/ZQ5chwUN07
— ANI (@ANI) November 14, 2024
सीएम योगी के दखल के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि सीएम योगी के दखल पर आयोग ने यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया है। आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, हालांकि RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला सामने नहीं आया है। आयोग ने दिसंबर महीने में होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
आयोग के फैसले सतुंष्ट नहीं छात्र
वहीं, आयोग द्वारा सुनाए गए फैसले से छात्र संतुष्ट नहीं हैं, छात्रों का कहना है की फूट डालो और राज करो वाली नीति के तहत आज का फैसला लिया गया है। इसमें एक वर्ग को संतुष्ट किया गया है एक वर्ग को असंतुष्ट किया गया है। छात्रों ने कहा है कि जब तक RO/ARO को लेकर के फैसला नहीं आएगा वह तब तक अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
#WATCH | Prayagraj Protest | One of the aspirants protesting says, "PCS exam will be conducted as it was used to be conducted. The RO/ARO exam has been cancelled…But our demand is we want notice of that also and till there will be no notice on the website, we will continue to… pic.twitter.com/MhdqAM3hRP
— ANI (@ANI) November 14, 2024