UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम 9 नवंबर को स्थापना दिवस से पहले राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।
‘9 नवंबर से पहले लागू होगी समान नागरिक संहिता‘
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। संविधान निर्माताओं ने भी संविधान बनाते समय इसका प्रावधान किया है। अनुच्छेद 44 में भी इसका स्पष्ट उल्लेख है कि देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। हमें गर्व है कि उत्तराखंड में यह विधेयक पारित हो चुका है। इसलिए हमने संकल्प लिया है कि 9 नवंबर को स्थापना दिवस से पहले इसे राज्य में लागू कर देंगे।
#WATCH | On the implementation of UCC, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "…We are proud that the bill has been passed in Uttarakhand and on the 9th of November, before the Sthapana Diwas, we will implement UCC in the state…" pic.twitter.com/kIwFgLQj6a
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2024
‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ के पोस्टर रिलीज कार्यक्रम में लिया हिस्सा
सीएम धामी ने देहरादून में पारंपरिक अनाज और खान-पान से जुड़ी उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ के पोस्टर और प्रोमो रिलीज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आज ऐसा लग रहा है कि हम यहां एक ऐसी फिल्म के प्रोमो रिलीज के लिए एकत्र हुए हैं, जो न केवल हमारे उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का माध्यम बनने जा रही है, बल्कि यहां की महिलाओं की शक्ति, उनके कौशल और दृढ़ संकल्प को भी प्रदर्शित करने का माध्यम बनने जा रही है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participated in the poster and promo release program of Uttarakhandi film 'Meethi Maa Ku Ashirwad' related to traditional grains and food in Dehradun.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2024
He says "…I feel today that we have gathered here for the promos release of such a… pic.twitter.com/SnK2lZcatN
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि यह फिल्म उत्तराखंड की एक साधारण महिला की कहानी पेश करती है, जिसने अपने पारंपरिक व्यंजनों और खाद्य पदार्थों को पहचान दिलाने के लिए अपनी मेहनत, लगन और प्रयासों से यह फिल्म बनाई है।