Sawan 2024: सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाजे से पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। इसी कड़ी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पिनाक भवन में डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने अधिकारियों संग बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हर सोमवार के दिन सभी प्रकार के दैनिक पास निरस्त रहेंगे और स्पर्श दर्शन पर भी रोक लगाई जाएगी। साथ ही सावन में हर सोमवार को कॉरिडोर परिसर में लॉकर की सुविधा किसी भी श्रद्धालु को नहीं मिलेगी।
डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा कि हर सोमवार के दिन श्रद्धालुओं को बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सामग्रियों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक सोमवार के दिन पूजा सामग्री जैसे माला, फूल, प्रसाद, गंगाजल और दूध के अलावा कोई और अन्य सामग्री पर रोक रहेगी।
महाकुंभ 2025 में लगाए जाएंगे AI CAMERA, योगी सरकार का बड़ा फरमान
श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन-पूजन कराए जाने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग और जिग-जैग की व्यवस्था की जाएगी। पर्याप्त पेय जल, छाया प्रवेश और निकास मार्गों पर भी पर्याप्त साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। वहीं, रविवार की रात 12 बजे से अगले आदेश तक मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा।
डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए परिसर में आपात चिकित्सा, खोया-पाया केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र और पर्याप्त संख्या में लाउड हेलर और लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जाएगी। हर सोमवार के दिन गणमान्य व्यक्तियों के लिए निश्चित समयावधि में प्रोटोकॉल दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी (Sawan 2024)।
सौ लाओ, सरकार बनाओ… अखिलेश यादव ने किसे दिया ‘मानसून ऑफर’?