एक समय ऐसा भी था, जब सभी घरों में फ्रिज नहीं होता था, लेकिन आज ज्यादातर घरों में फ्रीज मिल जाता है। फ्रिज आज हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। गर्मी के मौसम में फ्रिज का जितना इस्तेमाल होता है उतना ही उसका ध्यान रखना भी जरूरी होता है। ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि फ्रीज को दीवार से कितनी दूरी पर रखा जाए। जी हां, यह जानना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है जो अपने घर में फ्रीज का उपयोग कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि फ्रीज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए।
हाथरस में बड़ा हादसा, 90 लोगों की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख
अगर आपने अपने फ्रीज को दीवार से ज्यादा सटाकर रखा है तो उसका कंप्रेशर ज्यादा दिन नहीं चलता है। इसलिए फ्रीज को दीवार से कम से कम 4-6 इंच की दूरी पर रखना चाहिए। ताकि कंप्रेसर से निकलने वाली हवा एक जगह पर एकत्रित न हो। अगर आपका फ्रीज ओवर हीट हो जाता है तो इसमें आग लगने की भी आशंका बढ़ जाती है।
केजरीवाल की अर्जी पर हाईकोर्ट का CBI को नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब
एक्सपर्ट के अनुसार, फ्रीज में पीछे की तरफ से गर्म हवा निकलती है। अगर आप फ्रीज को दीवार से उचित दूरी पर नहीं रखते हैं तो उससे निकलने वाली गर्म हवा वापस उसी में चली जाती है, जिसकी वजह से फ्रीज ठंडा नहीं हो पाता है और ज्यादा बिजली की खपत होती है।