Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस वक्त अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने RSS पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि RSS ऐसा मानता है कि भारत एक विचार है, लेकिन हमारा मानना यह है कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा मानना है कि हर किसी को बिना किसी की परवाह के सपने देखने की इजाजत मिले, रंग देखे बिना या बिना उसका धर्म देखे उन्हें मौके मिलें। इस बार के चुनाव में भारत के लोगों को यह साफ तौर से पता चला कि पीएम संविधान पर हमला कर रहे थे। मैं ये जो बातें कर रहा हूं, वह संविधान में है। राज्यों का संघ, भाषा का सम्मान, धर्म का सम्मान।’
बेरोजगारी पर कही यह बात
टेक्सास यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने शिक्षा, बेरोजगारी और टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि वेस्ट और भारत दोनों ही नौकरियों के संकट से जूझ रहे हैं। बेरोजगारी से निपटने के लिए उन्होंने भारत को अपना उत्पादन बढ़ाने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने चीन और वियतनाम जैसे देश का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जहां कई देश बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, वहीं वियतनाम और चीन जैसे देश ऐसी कठिनाइयों से दूर-दूर तक वाकिफ नहीं हैं।
भारत में बढ़ती बेरोजगारी के पीछे राहुल गांधी ने ग्लोबल प्रोडक्शन से जुड़े ऐतिहासिक बदलावों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और यूरोप सहित पश्चिम ने 20वीं सदी के मध्य में दुनिया भर में उत्पादन का नेतृत्व किया।’ उन्होंने पिछले कुछ दशकों में प्रोडक्शन लाइन धीरे-धीरे अमेरिका से दक्षिण कोरिया, जापान और चीन में जाने वाले बदलावों के बारे में बात की।
Rahul Gandhi US Visit: ‘राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं’ टेक्सास में बोले सैम
राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका और यूरोप समेत पश्चिमी देशों ने विनिर्माण क्षेत्र को वियतनाम और चीन जैसे देशों के लिए छोड़ दिया है। प्रोडक्शन के प्रति भारत को अपना दृष्टिकोण फिर से परिभाषित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘भारत यह मान नहीं कर सकता कि प्रोडक्शन अन्य देशों का क्षेत्र होगा। हमें अपनी विनिर्माण क्षमताओं को लोकतांत्रिक सिद्धांतों के अनुरूप की तरह विकसित करने की जरूरत है।
भारत जोड़ो आंदोलन को लेकर कही यह बात
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल ने बताया कि कैसे इस आंदोलन ने उनके राजनीतिक दृष्टिकोण को एक नया रूप दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने मेरे काम के बारे में सोचने के तरीके को एक मौलिक रूप से बदल दिया है। जो स्वाभाविक रूप से हुई और सबसे शक्तिशाली चीज हुई, वो थी राजनीति में प्रेम के विचार का परिचय।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 5 लोगों की गई जान; स्कूल-कॉलेज बंद